बाबाजी के दिल्ली सत्संग प्रोग्राम में इन बातों का रखें ख्याल।

Radha Soami – बाबाजी का दिल्ली में सत्संग प्रोग्राम होने जा रहा है । बाबाजी के सतसंग को लेकर सभी बाबाजी की प्यारी संगत बहुत खुश है। क्योंकि कोरोना के बाद दिल्ली भाटी सेंटर में यह पहला प्रोग्राम है। और इस विजिट के दौरान सत्संग में बहुत भारी भीड़ होने की संभावना है। इसलिए हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। वैसे भी सभी सत्संग सेंट्रो में सभी को सूचित कर दिया गया है।

हो सकती है ज्यादा भीड

बाबाजी का सत्संग कोरोना के बाद सतसंग के लिए बाबाजी का ये पहला दौरा है। संगत बाबाजी के दर्शनों के लिए काफी व्याकुल है। इसी के मद्देनजर कुछ जरूरी हिदायतें दी गई है। जिनका हमें पालन करना चाहिए। क्योंकि अगर हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो हो सकता है हम कहीं जाम में फंस जाए।

प्यारे बाबाजी

बच्चों और बुजर्गो का रखें ध्यान

हमें सत्संग के लिए काफी समय पहले घर से निकलना बहुत जरूरी है । क्योंकि जितनी देर हम करेंगे उतनी ही देर से हम सत्संग सेंटर में पहुंचेंगे। हमें जल्दी घर से निकलना चाहिए। बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए। साथ में बड़े बुजुर्ग व्यक्तियों का भी बहुत सही तरीके से ध्यान रखने की आवश्यकता है। छोटे बच्चों की जेब में घर का पता और अपने घर के कम से कम 2 व्यक्तियों के मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए। ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर उनको सूचित किया जाए।

रात सेंटर में रुकने की नही होगी अनुमति

जो संगत नजदीक से हैं उनको सेंटर में रुकने की अनुमति शायद ना मिले। क्योंकि जो संगत दूर से आती है उनको ठहरने की के लिए जगह की आवश्यकता पड़ती है। जो सत्संग में आना-जाना नहीं कर सकते। वह संगत रात में रुक जाती है। दूर की संगत के लिए सेंटर में रुकने परमिशन होगी।

दर्शनों की प्यासी संगत

काफी लंबे समय से दिल्ली के आसपास की संगत बाबा जी के दर्शनों के लिए व्याकुल है। बाबा जी के बाबाजी के दीदार चाहती है । उनकी मधुर आवाज सुनने को बेताब है। क्यूंकि बहुत सी संगत किसी कारण ब्यास नही जा पाती। वो जीव दर्शनों के लिए तड़फ रही है । यही कारण है की अबकी बार भारी तादात में संगत के आने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

।।राधास्वामी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *